
एकतरफ भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। हालांकि, इसी बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग की अनुमति ही नहीं दी गई।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC 2025 फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर ही खेला जाना है, जबकि टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इसी मैदान पर अभ्यास कर रही थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम को सूचित किया गया कि लॉर्ड्स ट्रेनिंग स्थल, जहां 11 जून से शुरू होने वाला WTC फाइनल होगा, उपलब्ध नहीं है।
हालांकि पैट कमिंस और उनकी टीम की अस्वीकृति का सटीक कारण अज्ञात है, ये भी कहा गया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी, जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में थे, उसी स्थान पर ट्रेनिंग कर रहे थे।