
Hasan Ali in T20 Blast 2025: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast) खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 8 जून को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने वॉरविकशायर के लिए खेलते हुए हैट्रिक समेत 3.1 ओवर में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये मुकाबला वॉरविकशायर और डर्बीशायर के बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया था जिसमें हसन अली ने डर्बीशायर को गेंदबाज़ी करते हुए 3.1 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच हसन ने डर्बीशायर की इनिंग के 16वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर एक के बाद एक रॉस व्हाइटली (37 बॉल पर 50 रन), एलेक्स थॉमसन (1 बॉल पर 0 रन), और बेन एचिसन (1 बॉल पर 0 रन) का विकेट चटकाया और हैट्रिक हासिल की।
Vitality Blast के एक्स अकाउंट से हसन अली की हैट्रिक का वीडियो साझा किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
Hassan Ali takes a hat-trick for the Bears! pic.twitter.com/HJ3tcL9f7Q
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 8, 2025
बात करें इस मुकाबले के नतीजे की तो एजबेस्टन में डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद वॉरविकशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में डर्बीशायर की टीम 17.1 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 141 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह ये मैच वॉरविकशायर की टीम ने 58 रनों के बड़े अंतर से जीता।