4th Test: तूफानी शुरूआत के बाद शमी और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दिया डबल झटका, ख्वाजा-स्मिथ मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (27) और स्टीव…
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (27) और स्टीव स्मिथ (2) नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही औऱ ट्रेविस हेड ने ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। हेड ने 44 गेंदों में सात चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। इसके बाद मोहम्मद शमी ने टेस्ट रैंकिंग के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (3) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।