AUS vs SL: 209 रन पर ऑलआउट हुई श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को पहली जीत के लिए मिला 210 रनों का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सोमवार (16 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सोमवार (16 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद श्रीलंका की टीम ने सलामी बल्लेबाज कुसल पेरेरा (78) और पथुम निसांका (61) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 209 रन बना लिये हैं।
निसांका और पेरेरा के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन टीम का पहला विकेट गिरने के बाद लंकाई टीम की इनिंग बिखर गई। मिडिल ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर समय नहीं टिक सका जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 209 रनों पर रोक दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने 2-4 विकेट चटकाए। वहीं स्टार्क ने एक विकेट अपने नाम किया। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 210 रन बनाने होंगे।