SL vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, Playing XI से बाहर हुए सैम कोनस्टास और स्कॉट बोलैंड
SL vs AUS 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 29 जनवरी को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग…
SL vs AUS 1st Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 29 जनवरी को गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से सैम कोनस्टास को बाहर किया गया है। वहीं उनकी जगह जोश इंगलिस को टीम में जगह मिली है। मैथ्यू कुह्नमैन भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं जिन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में जोड़ा गया है।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो।