1st T20I: मिचेल मार्श-टिम डेविड ने जड़े तूफानी पचास, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 227 का लक्ष्य
कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड के तूफानी अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशऩल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का…
कप्तान मिचेल मार्श और टिम डेविड के तूफानी अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशऩल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 227 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया को 6 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 77 रन के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। मिचेल मार्श और टिम डेविड ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 97 रन जोड़े। मार्श ने 49 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो इस फॉर्मेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। इसके डेविड ने 28 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के जड़े।
साउथ अफ्रीका के लिए लिजाड विलियम्स ने 3 विकेट, तबरेज शम्सी, मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI: टेम्बा बावुमा, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन।