1st T20I: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 139 रनों पर रोका, वुड और कारसे ने गेंद से बरपाया कहर
न्यूजीलैंड ने रिवरसाइड ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 25 रन के कुल…
न्यूजीलैंड ने रिवरसाइड ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 25 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थो़ड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन औऱ फिन एलन 21 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए ल्युक वुड और ब्रायडन कारसे ने 3-3 विकेट, आदिल रशीद,मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड