ग्लेन मैक्सवेल के तूफनी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (11 फरवरी) को एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
मैक्सवेल ने पांचवां टी-20 इंटनरेशनल शतक जड़ते हुए 55 गेंदों में 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली। इसके अलावा टिम डेविड ने 14 गेंद में नाबाद 29 रन और कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 29 रन बनाए। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 2 विकेट, रोमारियो शेफर्ड और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट हासिल किया।
टीमें:
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड।