
ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 207 रनों पर ऑलआउट हुई और पहली पारी में मिली 74 रनों की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका को यह लक्ष्य दिया है।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 43 रन बनाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 73 रन के कुल स्कोर पर 7 विकेट गवा दिए थे।
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी मे कागिसो रबाडा ने 4 विकेट, लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में कमिंस की गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 138रनों पर सिमट गई।
From 73/7 to 207/10!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 13, 2025
Can South Africa Chase this down?#AUSvsSA Scorecard @ https://t.co/tShGHqJPHI pic.twitter.com/1NDQ1qWubm