
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई, वह चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी। इसके अलावा बाकी टीम वही है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुनी गई थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस, लांस मॉरिस
Josh Hazlewood is ruled out of the opening Test against South Africa#Cricket #AUSvSA #Australia #Test pic.twitter.com/hu05m4TQ4l
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 12, 2022