IND W vs AUS W: भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने चुनी बल्लेबाजी,2 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 39 साल बाद वानखेड़े में भारतीय महिला टीम कोई टेस्ट मैच खेल रही है।भारत के लिए इस…
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 39 साल बाद वानखेड़े में भारतीय महिला टीम कोई टेस्ट मैच खेल रही है।भारत के लिए इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज ऋचा घोष और ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉरेन चीटल ने टेस्ट डेब्यू किया है।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।