पाकिस्तान को लगा एक औऱ झटका,डेब्यू पर धमाल मचाने वाले खुर्रम शहजाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पसलियों में और पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी दो बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू पर गेंदबाजी के दौरान शहजाद ने दर्द की शिकायत की थी।…
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पसलियों में और पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी दो बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू पर गेंदबाजी के दौरान शहजाद ने दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया और खुलासा हुआ कि बाईं तरफ तक दसवीं पसली में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके चलते वह मेलबर्न औऱ सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
शहजाद ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल पांच विकेट हासिल किए थे। दोनों पारियों में स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया था। दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन का भी विकेट लिया था।
पाकिस्तान चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। नसीम शाह चोट के कारण पहले ही दोरे से बाहर हो गए थे। वहीं लेग स्पिनर अबरार अहमद के सीधे पैर में चोट है, जिसके कारण उनका भी पूरी सीरीज में खेलना मुश्किल है। टीम के दूसरे स्पिनर नौमन अली के उंगली में भी चोट है।
बता दें कि तीन मैच की सीरीज में पाकिस्तान फिलहाल 1-0 से पीछे है।