भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान बीमार होने के चलते एशिया कप 2022 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। आवेश पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 राउंड का पहला मैच नहीं खेल पाए थे और श्रीलंका के खिलाफ भी वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार आवेश की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। जिन्हें इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। जिम्बाब्वे ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीड से टीम इंडिया में वापसी की थी। वह चोट के काऱण फरवरी से टीम से बाहर चल रहे थे।
बीसीसआई के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "आवेश को बुखार है और उसे साइनस संबंधी समस्या भी है जो बीमारी के बाद बढ़ गई है। उनके लिए टूर्नामेंट के आगे भाग लेना संभव नहीं है। दीपक चाहर वहां पहले से मौजूद हैं और उन्हें टीम में शामिल किया गया है।”
आवेश ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज के पहले मैच में दो ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए था, लेकिन हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ महंगे साबित हुए और 4 ओवर में एक विकेट देकर 54 रन लुटा दिए।
Some @bcci team news.
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) September 6, 2022
Pacer @Avesh_6 is out of #AsiaCupT20 with fever and sinus related issues. So @deepak_chahar9 comes in squad of 15.#IndianCricketTeam