श्रीलंका ने मंगलवार (6 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका की फाइनल की दावेदारी मजबूत हो गई है, वहीं भारत की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। भारत के 173 रनों के जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। भारत को सुपर 4 राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस ने 57 रन और पथुम निसांका ने 52 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने 18 गेंदों में नाबाद 33 रन, वहीं राजपक्षा ने 17 गेंदों में नाबाद 25 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों ने 34 गेंदों में 64 रनों की विजयी साझेदारी की।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट औऱ रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। रोहित ने 41 गेंदों में पांच चौकों और चार छ्ककों की मददे से 71 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए लिए दिलशान मधुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, इसके अलावा दसुन शनाका ने दो विकेट और चमिका करूणारत्ने ने दो-दो विकेट और महीश थीक्षाना ने एक विकेट लिया।