टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले के कुछ दिन बांग्लादेश के लिए अच्छे नज़र नहीं आ रहे हैं। अब आईसीसी सूत्रों के अनुसार, अगर बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का दौरा करने पर सहमत नहीं होता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आईसीसी चेयरमैन इस मुद्दे पर आखिरी फैसला लेने के लिए दुबई में हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पहले अपने खिलाड़ियों की "सुरक्षा और संरक्षा संबंधी चिंताओं" का हवाला देते हुए आईसीसी से अनुरोध किया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर श्रीलंका में शिफ्ट कर दे। देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर भारत और बांग्लादेश के संबंधों में कुछ तनाव आया है। पिछले साल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से कहा था कि वो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचारों के बाद भारत में बढ़ती मांगों के बीच तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी इंडियन प्रीमियर लीग 2026 टीम से रिलीज कर दे।
मुस्तफिजुर को IPL से हटाए जाने के बाद ही BCB ने 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत न जाने के कारण के तौर पर बांग्लादेश टीम की सुरक्षा और संरक्षा के बारे में चिंताएं जताना शुरू किया। अब आईसीसी ने बुधवार को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने मैचों को भारत से बाहर ले जाने के BCB के अनुरोध को खारिज कर दिया है।