युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब अक्षर पटेल, दूसरे T20I में लेने होंगे 3 विकेट
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास रविवार (6 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अक्षर अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए इंटरनेशनल विकेट के मामले में युवराज…
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पास रविवार (6 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अक्षर अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए इंटरनेशनल विकेट के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे।
अक्षर ने अब तक 105 इंटरनेशनल मैच की 111 पारियों में 145 विकेट लिए हैं। वहीं युवराज के नाम 399 मैच की 224 पारियों में 147 विकेट दर्ज हैं।
त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अक्षर अपना विकेट का खाता नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में 13 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।