6,6,6,6: बाबर आजम ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, पाकिस्तान के लिए T20I में बना डाला ये महारिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने मंगलवार (14 मई) को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 42 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान बाबर ने…
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने मंगलवार (14 मई) को डबलिन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 42 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान बाबर ने बेंजामिन व्हाइट द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 रन जड़ दिए। बाबर ने इस ओवर की पहली तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक रन दौड़कर लिया।
यह पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी द्वारा टी-20 इंटरनेशनल में एक खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
इसके अलावा वह पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बने हैं, जिसने एक ओवर चार छक्के जड़े हैं। इससे पहले 2021 में आसिफ अली ने करीम जनत के खिलाफ, 2022 में खुशदिल शाह ने एजाज खान के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के जड़े थे।
6 6 6 0 6 1
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) May 15, 2024
Most Runs by a Pakistani Batsman in a Single Over in T20Is - Babar Azam (25).#IREvPAK pic.twitter.com/1nYppuuP2R
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।