बाबर आजम ने तूफानी शतक में 13 गेंदों में बनाए 62 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सोमवार (7 अगस्त) को खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोलंबा टाइटंस के लिए खेलते हुए आजम ने गाले टाइटंस के खिलाफ 59 गेंदों में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 104…
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सोमवार (7 अगस्त) को खेले गए लंका प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। कोलंबा टाइटंस के लिए खेलते हुए आजम ने गाले टाइटंस के खिलाफ 59 गेंदों में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 62 रन 13 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
बाबर का यह टी-20 क्रिकेट में दसवां शतक है। क्रिस गेल के बाद वह टी-20 क्रिकेट में 10 शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गेल के नाम टी-20 फॉर्मेट में 22 शतक दर्ज हैं। 8-8 शतक के साथ विराट कोहली, एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर और माइकल क्लिंगर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि आजम के शतक के दम पर स्ट्राईकर्स ने टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। टाइटंस के 188 रन के जवाब में स्ट्राईकर्स ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।