बाबर आजम ने अफगानिस्तान से हार के बाद जीता दिल, रहमानुल्लाह गुरबाज़ को गिफ्ट किया अपना बैट, देखें Video
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार खेल भावना दिखाई और अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को अपना बैट गिफ्ट किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 1…
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार खेल भावना दिखाई और अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को अपना बैट गिफ्ट किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। यह पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है।
बता दें कि गुरबाज ने अफगानिस्तान की इस एतेहासिक जीत में अहम रोल निभाया और 53 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। आजम ने गुरबाज की इस पारी को सराहा औऱ उन्हें अपना बैट गिफ्ट किया।
इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर थी। लेकिन जीत के बाद छलांग लगातर छठे स्थान पर पहुंच गई है। पांच मैच में यह अफगानिस्तान की दूसरी जीत है और उसरी नेट रनरेट -0.969 है। वहीं पाकिस्तान की पांच मैच में तीसरी हार है, लेकिन पाकिस्तान की नेट रनरेट -0.400 है, जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।