पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को ग्लोबल टी-20 कनाडा 2024 के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने से इनकार कर दिया है। अगस्त से मार्च 2025 तक टीम के शेड्यूल और खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, “ बाबर, रिजवान और शाहीन ने ग्लोबल टी-20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र का अनुरोध किया था। तीनों खिलाड़ियों औऱ सिलेक्शन कमेटी से से विचार विमर्श के बाद अपने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।”
बयान में आगे कहा गया है, “ “तीनों सभी फॉर्मेट्स खेलने वाले खिलाड़ी हैं और आगामी 8 महीनों में उनकी सेवाओं की आवश्यकता पड़ने की उम्मीद है, जिस दौरान पाकिस्तान नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा।”
इस कारण का ही हवाला देते हुए पीसीबी ने तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी द हंर्डेड के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज को एनओसी दी गई है।