बाबर आजम ने की विराट कोहली के World Record की बराबरी, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर बने
पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार (10 मई) को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 43 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही बाबर आजम ने कुछ खास…
पाकिस्तान के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार (10 मई) को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 43 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही बाबर आजम ने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 108वीं टी-20 इंटरनेशनल में उनका 38वां पचास प्लस स्कोर है। उनके अलावा विराट कोहली ने 109 टी-20 इंटरनेशनल पारी में 38 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
इसके अलावा बाबर टी-20 में 100 पचास प्लस स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर औऱ विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है।
हालांकि बाबर की यह पारी बेकार गई और इस मुकाबले में पाकिस्तान को आयरलैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामान करना पड़ा।
Babar Azam has completed a CENTURY of 50+ Scores in T20 Cricket; only the 4th batsman to achieve this feat.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) May 10, 2024
Most 50+ Scores in T20s
110 Chris Gayle (455 inn)
110 David Warner (376 inn)
105 Virat Kohli (371 inn)
100 BABAR AZAM (285 inn)
88 Jos Buttler (390 inn)#IREvPAK
RECORD ALERT: Babar Azam now has the Most 50+ Scores in T20Is; jointly with Virat Kohli.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) May 10, 2024
Most Scores of 50 or more in T20Is
38 BABAR AZAM (108 inn)*
38 Virat Kohli (109 inn)
34 Rohit Sharma (143 inn)
27 Mohammad Rizwan (81 inn)
27 David Warner (103 inn)#IREvPAK