रोहित शर्मा इतिहास रचने से सिर्फ 24 रन दूर, IPL में तोड़ देंगे डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास शनिवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर 24 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन…
मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास शनिवार (11 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर 24 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अभी तक खेले गए 255 मैच की 250 पारियों में 6541 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर के नाम 183 पारियों में 6564 रन दर्ज हैं।
आईपीएल में रनों के मामले में विराट कोहली पहले औऱ शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने इस सीजन 12 पारियों में 30 की औसत से 330 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं। बता दें कि मुंबई की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।