26 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहला टेस्ट खेल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम बल्लेबाज बाबर आजम बाएं हाथ में चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान टीम के फीजियोथेरिपिस्ट क्लीफे डीकोन के अनुसार बाबर की चोट को ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते का समय लगेगा।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
बाबर को दूसरे दिन 68 रन पर बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स की गेंद लगी थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए।
बाबर की जगह लेने की रेस में तीन खिलाड़ी हैं,जिनमें उस्मान सलाहुद्दीन, फखार जामन या समी असलम का नाम शामिल है।
Breaking News: Babar Azam has been ruled out of the series against England. He has a fractured arm.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) May 25, 2018