26 मई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा पहले टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज शादाब खान ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी और फील्डिंग के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में धमाल मचाया।
शादाब ने इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की शानदार पारी खेली और फहीम अशरफ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके साथ ही शादाब ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है और पिछले 79 साल में सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं । उन्होंने 19 साल 233 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
लॉर्ड्स में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जेफरी स्टॉलमेयर के नाम हैं। जिन्होंने साल 1939 में 18 साल 105 दिन की उम्र में इस मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
Shadab Khan at 19 years and 233 days is the second youngest batsman to score a Test 50 at Lord's and youngest in 79 years! #EngvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) May 25, 2018