बाबर आजम ने बनाया अनोखा World Record, धोनी और रोहित शर्मा जैसे महान कप्तान भी नहीं कर सके ऐसा
पाकिस्तान ने रविवार (12 मई) को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बाबर आजम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतन का रिकॉर्ड बाबर आजम ने…
पाकिस्तान ने रविवार (12 मई) को डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बाबर आजम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतन का रिकॉर्ड बाबर आजम ने अपने नाम कर लिया है। उनकी कप्तानी मे पाकिस्तान ने 78 मैच खेले हैं, जिसमें 45 में जीत औऱ 26 में हार मिली है। जबकि 7 मैच बेनजीता रहे हैं।
इस लिस्ट में उन्होंने युगांडा के ब्रायन मसाबा को पीछे छोड़ा है। उनकी कप्तानी में युगांडा ने 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।
आयरलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 16.5 ओर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
Most wins as captain - Men's T20I:
45 Babar Azam
44 Brian Masaba
42 Eoin Morgan
42 Asghar Afghan
41 MS Dhoni
41 Rohit Sharma
40 Aaron Finch#Cricket— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) May 13, 2024