BAN vs IRE 3rd T20: 20 ओवर भी नहीं खेल सकी बांग्लादेश की टीम, आयरलैंड को मिला 125 रनों का लक्ष्य
BAN vs IRE 3rd T20: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जा रहा है जिसमें आयरलैंड ने बांग्लादेश की टीम को महज 124 रनों पर ढेर कर दिया है। यह मैच जीतने के लिए अब आयरलैंड…
BAN vs IRE 3rd T20: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जा रहा है जिसमें आयरलैंड ने बांग्लादेश की टीम को महज 124 रनों पर ढेर कर दिया है। यह मैच जीतने के लिए अब आयरलैंड को 20 ओवर में 125 रन बनाने होंगे।
इस मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर बैटर शमीम हुसैन ने बनाए। हुसैन ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा ओर कोई भी खिलाड़ी बड़ी इनिंग नहीं खेल सका।
आयरलैंड के सभी गेंदबाज़ों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की। मार्क अडैर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं मैथ्यू हम्फ्रेस ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। फिआन्न हैंड, हैरी टेक्टर, कर्टिस केम्फ, बेन व्हाइट और गैरेथ डेलानी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-0 से आगे है।