-lg.jpg)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन लंच तक 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। सत्र के अंत पर नजमुल हुसैन शांतो औऱ मुशफिकुर रहीम नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 45 रन के कुल स्कोर पर टॉप 3 बल्लेबाज आउट हो गए। ओपनिंग बल्लेबाद शादमान इस्लाम ने 14 रन बनाए और अनामुल हक खाता भी नहीं खोल पाए। नंबर 3 पर आए मोमिनुल हक ने 29 रन बनाए। शांतो 25 रन और रहीम 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
श्रीलंका के लिए थारिन्दु रत्नायके ने 2 विकेट औऱ असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया है।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, लाहिरू उदारा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रत्नयाके, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जकर अली, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा, नईम हसन।