2nd Test: जसप्रीत बुमराह समेत टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कहर,हक के शतक के बावजूद बांग्लादेश 233 रन पर ढेर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन से आगे खेलने उतरी थी।…
बांग्लादेश क्रिकेट टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन से आगे खेलने उतरी थी। बारिश औऱ मैदान गिला होने के कारण दूसरे और तीसरे दिन 1 भी गेंद का खेल नहीं हो सका था।
बांग्लादेश के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए मोमिनुल हक ने अपने करियर का 13वां शतक लगाया। वह 194 गेंदों में 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 31 रन बनाए। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
224/6 233/10
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 30, 2024
India Bowl Bangladesh out for 233!
Live #INDvBAN Score @ https://t.co/X0nSIWRkrw pic.twitter.com/efZ45YyPzS
भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।