ICC की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) नेबांग्लादेश के क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasir Hossain) पर संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी टी-10 लीग में खेलते समय भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है। नासिर हुसैन सहित 8 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
आईसीसी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा कि, "अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से, ICC ने टी10 लीग के दौरान ECB भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के लिए कई खिलाड़ियों और अधिकारियों पर आरोप लगाया है।" नासिर पर ईसीबी की तीन भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
नासिर के अलावा, अन्य सात आरोपियों में कृष्ण कुमार चौधरी और पराग सांघवी (डेविल्स के दो सह-मालिक), रिजवान जावेद और सलिया समन (दो घरेलू खिलाड़ी), साथ ही अशर जैदी (बल्लेबाजी कोच), सनी ढिल्लन ( सहायक कोच) और शादाब अहमद (टीम मैनेजर) शामिल है। 2021 एडिशन आखिरी बार था जब पुणे डेविल्स टूर्नामेंट का हिस्सा थे।