पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान टीम 2 विकेट के नुकसान पर 9 रन से आगे खेलने उतरी औऱ 172 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में आगा सलमान ने 71 गेंदों में नाबाद 47 रन, वहीं मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों में 43 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए हसन महमूद ने 5 विकेट, नाहिद राणा ने 4 विकेट औऱ तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने सईम अयूब (58), कप्तान शान मसूर (57) औऱ आगा सलमान (54) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 274 रन बनाए।
Bangladesh Need 185 Runs To Win The Series!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 2, 2024
Live #PAKvBAN Score @ https://t.co/hUbldH2ZXI pic.twitter.com/AuYCrOt8vN
इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। जिसमें लिटन दास ने 138 रन औऱ मेहदी हसन मिराज ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। बांग्लादेश ने अपने पहले 6 विकेट सिर्फ 26 रन के कुल स्कोर पर ही गवा गिए।