
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला मैच है।
श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के टेस्ट करियर का भी यह आखिरी मुकाबला है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, लाहिरू उदारा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), मिलन प्रियनाथ रत्नयाके, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जकर अली, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा, नईम हसन।