बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2023 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका,ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन घुटने की चोट के कारण 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। इस चोट के कारण इबादत पहले ही एशिया कप से बाहर हो गए थे। उनके घुटने का…
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन घुटने की चोट के कारण 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। इस चोट के कारण इबादत पहले ही एशिया कप से बाहर हो गए थे। उनके घुटने का ऑपरेशन होगा, जिसके चलते वह वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने बुधवार को कहा, "वह (इबादत) वर्ल्ड कप में हमारे लिए उपलब्ध नहीं होंगे यह हमारे लिए बड़ा झटका है, उन्हें अपने घुटने का ऑपरेशन कराने की जरूरत है। ऑपरेशन के बाद उन्हें रिहैब के लिए कुछ समय चाहिए होगा, जिसके लिए कम से कम तीन-चार महीने चाहिए। इसलिए हम वर्ल्ड कप के लिए उन पर विचार नहीं कर सकते।
पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान इबादच को यह चोट लगी थी। उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था और अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं। एशिया कप में उनकी जगह तंज़ीम साकिब को मौका मिला है।