इमाम उल हक इतिहास रचने से 116 रन दूर, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बनेंगे
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक के पास बुधवार (30 अगस्त) को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इमाम अगर इस मैच मे 116 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 3000…
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक के पास बुधवार (30 अगस्त) को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इमाम अगर इस मैच मे 116 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
इमाम ने अब तक खेले गए 62 वनडे मैच की 62 पारियों में 51.50 की औसत से 2884 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 9 शतक औऱ 18 अर्धशतक जड़े हैं। इस लिस्ट में वह वेस्टइंडीज शाई होप औऱ हमवतन फखर जमान को पछाड़ सकते हैं। होप और जमान ने 67-67 पारियों में यह कारनामा किया था।
57 पारी के साथ साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला सबसे तेज 3000 वनडे रन के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं।
बता दें कि यह पहली बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान और नेपाल की टीम आमनें-सामनें होगी।