
निकोलस पूरन (40) की शानदार पारी की बदौलत यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं होने के कारण बांग्लादेश को 143 रनों का लक्ष्य मिला। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पावर प्ले में ही वेस्टइंडीज टीम को शुरुआती झटके दिए। मैच में मेंहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और पावर प्ले में ही अपने दो बड़े हिटर खिलाड़ी क्रिस गेल (4) और इविन लुईस (6) का विकेट खो दिया। इसके बाद आए बल्लेबाजों ने भी निराश किया और जल्द ही आउट हो गए। रोस्टन चेस ने दो चौके की मदद से 43 गेंदों पर 39 रन बनाकर इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए।
इस बीच, पारी लड़खड़ाता देख पूरन ने धर्य से बल्लेबाजी करनी शुरू की और उन्होंने एक चौके और 4 छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद आए बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (14) और जेसन होल्डर (15) रनों की वजह से वेस्टइंडीज का स्कोर 142 रनों तक पहुंच सका।