Asian Games 2023: टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश पस्त, 20 ओवर मे बनाए सिर्फ 96 रन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले जा रहे एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 97 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। देखें लाइव स्कोर
बांग्लादेश…
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले जा रहे एशियन गेम्स पुरुष टी-20 इंटरनेशनल 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 97 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। देखें लाइव स्कोर
बांग्लादेश की शुरूआत धीमी और खराब रही और 18 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टॉप स्कोरर रहे जेकर अली ने नाबाद 24 रन और परवेज़ हुसैन इमोन ने 23 रन की पारी खेली, वहीं रकीबुल हसन ने 14 रन बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश का कोई औऱ बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आर साईं किशोर ने 3 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई,अर्शदीप सिंह और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।