BAN vs SL: बांग्लादेश ने पहले वनडे में श्रीलंका को दिया 258 रनों का लक्ष्य, इन 3 खिलाड़ियों ने ठोका अर्धशतक
बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में श्रीलंका को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया है। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। 87 गेंदों में खेली गई पारी में रहीम ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा महमुदुल्लाह…
बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में श्रीलंका को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया है। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। 87 गेंदों में खेली गई पारी में रहीम ने चार चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 54 रन और तमीम इकबाल ने 52 रनों की पारी खेली।
लिटन दास (0) औऱ शाकिब अल हसन (15) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद तमीम इकबाल ने मुश्फिकुर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। तमीम के पवेलियन लौटने के बाद मुश्फिकुर ने महमुदुल्लाह के साथ पांचवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की।
अंत में अफीफ होसेन की नाबाद 27 रनों की पारी की बदौलत टीम 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा दुश्मंथा चमीरा , दुनष्का गुनाथिलका और लक्षन संदाकन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।