बांग्लादेश ने T20 World Cup 2024 के लिए टीम की घोषणा की,शाकिब अल हसन नहीं,ये खिलाड़ी बना कप्तान
बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। जिनकी अगुआई में हाल ही में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 के अंतर से टी-20 सीरीज जीती। दिग्गज ऑलराउंडर…
बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। जिनकी अगुआई में हाल ही में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 के अंतर से टी-20 सीरीज जीती। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी टीम का हिस्सा हैं। करीब एक साल बाद टीम में वापसी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी-20 के आखिरी दो मैच खेले थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल तंजीम हसन साकीब पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया। अफीफ हुसैन ध्रुबो और हसन महमूद को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना है।
बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप डी का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड औऱ नेपाल की टीम शामिल है। बांग्लादेश अपना पहला मैच 7 जून को श्रीलंका के खिलाफ डलास में खेलेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उप कप्तान), लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम। तंज़ीम हसन साकिब. यात्रा भंडार: अफीफ हुसैन, हसन महमूद।