U-19 World Cup 2024: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता, डालें प्लेइंग XI पर नजर
बांग्लादेश के कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने भारत के खिलाफ ब्लोमफ़ोन्टेन मैंगौंग ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों का लीग स्टेज का यह पहला मुकाबला है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत…
बांग्लादेश के कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने भारत के खिलाफ ब्लोमफ़ोन्टेन मैंगौंग ओवल में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों का लीग स्टेज का यह पहला मुकाबला है।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग XI): आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मोन, मारुफ मृधा, रोहनाट डौला बोरसन