52 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 1 वनडे मैच में दो गेंदबाजों में लिए 5-5 विकेट
बांग्लादेश और थाइलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार (10 अप्रैल) को लाहौर में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में एक गजब रिकॉर्ड बनाए।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की जीत में अहम रोल निभाया फहीमा खातून और जन्नतुल फ़िर्दुस ने। खातून ने 8.5 ओवर में…
बांग्लादेश और थाइलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार (10 अप्रैल) को लाहौर में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में एक गजब रिकॉर्ड बनाए।
इस मुकाबले में बांग्लादेश की जीत में अहम रोल निभाया फहीमा खातून और जन्नतुल फ़िर्दुस ने। खातून ने 8.5 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए औऱ फ़िर्दुस ने 5 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
महिला वनडे 52 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो गेंदबाजों ने 5-5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पुरुष वनडे इतिहास में आजतक एक बार ही ऐसा हुआ है 48 साल पहले। 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में ऑस्ट्रलिया के लिए गैरी कोज़ियर और ग्रेग चैपल ने 5-5 विकेट लिए थे।
Today is the FIRST TIME in women's ODIs where 2 bowlers shared five-wicket hauls.
For Bangladesh vs Thailand today
Fahima Khatun 5 wickets
Jannatul Ferdus 5 wickets
It happened only once in men's ODIs - Gary Cosier and Greg Chappell for Australia v ENG in 1977.#CWCQualifier— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 10, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने थाइलैंड 178 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। इसके जवाब में थाइलैंड 28.5 ओवर में 93 रनों पर ऑलआउट हो गई।