भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में 22 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के बारे में बताया। आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच 23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा।
बल्लेबाजी कोच ने कहा कि, "मेरे लिए या तो वह फिट हैं या फिर फिट नहीं हैं। फिलहाल वह नहीं है। मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं कि वह कितने प्रतिशत या किस फेज में है। केवल मेडिकल टीम ही इसकी पुष्टि कर सकती है। जहां तक हमारा सवाल है, वह उपलब्ध नहीं है और हम अपनी टीम पर फोकस कर रहे हैं।" चौथे टेस्ट के लिए राहुल के ना खेलने से काफी लोग गुस्सा है। उन्हें उम्मीद थी कि राहुल क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन से पूरी तरह से उबर चुके होंगे।
चौथे टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।