BCCI ने शनिवार को बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का उद्घाटन करने की अपनी प्लानिंग की घोषणा की। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दी। बीसीसीआई ने फरवरी 2022 में बेंगलुरु के एयरपोर्ट के पास एक नई NCA बनाने की अपनी प्लानिंग का खुलासा किया था। दो साल के बाद, नया NCA लगभग तैयार है और इसमें तीन वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ग्राउंड्स और 45 प्रैक्टिस पिचें होंगी।
जय शाह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, "यह घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं कि बीसीसीआई की नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही बेंगलुरु में खुलेगी। नए एनसीए में तीन वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स ग्राउंड्स, 45 प्रैक्टिस पिचें, इनडोर क्रिकेट पिचें, एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी और स्पोर्ट्स साइंस सुविधाएं होंगी। यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को बेस्ट संभव एनवायरनमेंट में अपनी स्किल्स डेवलप करने में मदद करेगी!"
आपको बता दे कि वर्तमान एनसीए 2000 में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर के अंडर में बनाया गया था। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में एनसीए के हेड हैं जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास स्थित है।