इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने रविवार (29 सितंबर) को ब्रिस्टल में पांचवें औऱ आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। डकेट ने 91 गेंदों में 107 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह ट्रैविस हेड की गेंद पर जोश हेजलवुड को कैच थमाकर पवेलियन लौटे।
इस सीरीज में उन्होंने 5 मैच में 61 की औसत से 305 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही उन्होंने बतौर इंग्लैंड ओपनर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेसन रॉय के नाम था, जिन्होंने 2018 में 5 पारी में 60.80 की औसत से 304 रन बनाए थे।
डकेट ने इस मुकाबले में कप्तान हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की ताबड़तोड़ सझेदारी भी की।
इस सीरीज के पहले चार मुकाबलों में डकेट ने क्रमश: 95, 32, 8 और 63 रन की पारी खेली थी।