इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (26 अगस्त) शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 12वां शतक पूरा किया।
स्टोक्स ने 163 गेंदों का सामना करते हुए 103 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े। स्टोक्स ने छक्का जड़कर 101 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस छक्के पर गेंद इंग्लैंड के ड्रैसिंग के रूम में जाकर गिरी, जिसकी वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी 241 रन पीछे है। सरेल एरवी (12) और कप्तान डीन एल्गर (11) नाबाद पवेलियन लौटे।
इससे पहले इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। मेजबान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 113 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 103 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 264 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।