WATCH: तेवतिया के साथ धोखा! बिना गेंद खेले रनआउट, गुजरात का गेम पलटा
आखिरी ओवरों में गुजरात टाइटंस की पारी लड़खड़ा गई, जब राहुल तेवतिया बिना गेंद खेले रनआउट हो गए। 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड के साथ गलतफहमी के चलते तेवतिया डायमंड डक का शिकार बने। इससे पहले साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39)…
Advertisement
WATCH: तेवतिया के साथ धोखा! बिना गेंद खेले रनआउट, गुजरात का गेम पलटा
आखिरी ओवरों में गुजरात टाइटंस की पारी लड़खड़ा गई, जब राहुल तेवतिया बिना गेंद खेले रनआउट हो गए। 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड के साथ गलतफहमी के चलते तेवतिया डायमंड डक का शिकार बने। इससे पहले साई सुदर्शन (63), शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन अंतिम ओवरों में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए गुजरात को 196/8 पर रोक दिया।