भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 1 विकेट लेकर ही बनाया महारिकॉर्ड, IPL इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार (2 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। उन्होंने गुजरात के कप्तान शुभमन…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार (2 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। उन्होंने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया।
बतौर तेज गेंदबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 183 विकेट हो गए हैं और उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने भी आईपीएल में 183 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 206 विकेट
पीयूष चावला- 192 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार – 183 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बने। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।