RCB vs RR: भुवनेश्वर कुमार IPL इतिहास में खास रिकॉर्ड बनाने के करीब, पीयूष चावला को पीछे छोड़ने का मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास गुरुवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
भुवनेश्वर अगर इस…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास गुरुवार (24 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
भुवनेश्वर अगर इस मैच में चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पीयूष चावला को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
भुवनेश्वर ने अभी तक 183 पारियों में 189 विकेट लिए हैं, वहीं पीयूष के नाम 191 पारियों में 192 विकेट दर्ज हैं। 214 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल लिस्ट में पहले नंबर पर है।
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। उन्होंने अभी तक आठ मैच में सात विकेट लिए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 26 रन देकर 2 विकेट रहा है।