IPL 2025: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, SRH के खिलाफ 73 रन बनाए तो बना देंगे खास रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 73 रन बनाते हैं तो…
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 73 रन बनाते हैं तो आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 158 मैच की 143 पारियों में 3927 रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में अभी तक 16 खिलाड़ी ही अभी तक यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
बता दें कि मौजूदा सीजन में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार के बल्ले से 8 मैचों में 55.50 की औसत से 333 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था।