वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, T20 World Cup से पहले साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं 2 स्टार खिलाड़ी
1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरूआत 23 मई से होनी है और सभी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे।
इस सीरीज से वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन…
1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरूआत 23 मई से होनी है और सभी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे।
इस सीरीज से वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज पहले ही साफ कर चुका है कि कोई भी कैरेबियाई खिलाड़ी जिसकी टीम आईपीएल भी बनी रहती है, तब तक वह खिलाड़ी भारत में बना रह सकता है। हालांकि फिलहाल इन दोनों को लेकर कैरेबियाई बोर्ड ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है।