विराट कोहली इतिहास रचने की दहलीज पर, IPL में आजतक कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (12 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम मे होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 103 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास रविवार (12 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम मे होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 103 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने आईपीएल में अभी तक खेले गए 249 मैच की 241 पारियों में 7897 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
आईपीएल में रन के मामले में कोहली के बाद शिखर धवन हैं, जिन्होंने 6769 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि कोहली ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 पारियों में 70.44 की औसत और 153.51 की स्ट्राईक रेट से 634 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।