बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, T20I में बतौर कप्तान तीन शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने
PAK vs NZ: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने 58 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों…
PAK vs NZ: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने 58 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह उनका तीसरा शतक हैं। इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन टी20 शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। बता दे कि टी20 क्रिकेट में बाबर आजम 9 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, क्रिस गेल 22 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं।
बाबर आजम शतक बतौर कप्तान:
122 बनाम साउथ अफ्रीका (2021)
110* बनाम इंलैंड (2022)
101* बनाम न्यूजीलैंड (2023)